छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग
*28 नवंबर 2007 ;
छत्तीसगढ़ राजभाषा (संशोधन) विधेयक विधान सभा में सर्वसम्मति से पारित होता है।
28 नवंबर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया जाता हैं।
*11 जुलाई 2008:
छत्तीसगढ़ राजभाषा (संशोधन) अधिनियम 2007 राजपत्र में प्रकाशित हुआ।
*14 अगस्त 2008:
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का गठन हुआ था, इसलिए 14अगस्त को स्थापना दिवस मनाया जाता हैं।
* 2 सितंबर 2010;
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग अधिनियम 2010 राजपत्र में प्रकाशित हुआ है।
#छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के अध्यक्ष:
प्रथम अध्यक्ष: पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी
कार्यकाल:(2008-2011)
दूसरा अध्यक्ष: दानेश्वर शर्मा
कार्यकाल:( 2011-2013)
तीसरा अध्यक्ष: विनय कुमार पाठक
कार्यकाल:(2016-2018)



0 टिप्पणियाँ