Recents in Beach

छत्तीसगढ़ की योजना


 छत्तीसगढ़ की योजनाएं;


#महतारी दुलार योजना;

राज्य में छत्तीसगढ महतारी दुलार योजना की अधिसूचना 22 मई 2021को जारी की गई। इसके अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को 500रु प्रतिमाह और कक्षा नवमी से बाहरवी तक के बच्चों को 1000रू प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

#मुख्यमंत्री वृक्ष आरोपण योजना;

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की शुरुवात 1जून 2021 को की थी। इस योजना के तहत धान की फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करने पर कृषक को 3 वर्षों तक 10000 प्रतिवर्ष की राशि प्रति एकड़ की दर से प्रदान की जाएगी।

#लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना;

यह योजना छत्तीसगढ़ राजपत्र मे 10 सितंबर 2021 को प्रकाशन के साथ प्रभावशील हो गया है । इस योजना में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 कलाकारों को प्रोत्शाहन राशि देने का प्रावधान है।

#सांसद आदर्श ग्राम योजना;

सांसद आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश में चौथे स्थान पर है, जबकि तमिलनाडु पहले स्थान पर, उत्तरप्रदेश दुसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर हैं।

#गोबर से विद्युत उत्पादन परियोजना;

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के गौठानो में गोबर से विद्युत उत्पादन परियोजना की शुरूवात की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ