छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण योजनाएं:
#स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना:
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना की तर्ज पर शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में 32 उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना 1 नवंबर 2020 में शुरू की थी। राज्य में अब तक अंग्रेजी माध्यम के 171स्कूल खोले जा चुके हैं।
#राजीव युवा मितान क्लब योजना:
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राहुल गांधी ने राज्य शासन की महत्वकांछी "राजीव युवा मितान क्लब योजना" का शुभआरंभ 3 फरवरी 2022 से किया। इसके तहत प्रदेश में 13269 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली गई हैं।
#श्री धन्वंतरजेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2021 को किया गया था।छत्तीसगढ़ में 136 धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना की गई हैं।
छत्तीसगढ का बिलासपुर जिला श्री धन्वंतरी योजना के क्रियान्वयन में पहला स्थान पे हैं।
#राज्य ग्रीन काउंसिल:
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रीन काउंसिल के गठन की घोषणा 11दिसंबर 2021 को हुई थी, इसकी पहली बैठक 03 जनवरी 2022 को हुई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस काउंसिल के अध्यक्ष हैं और कृषि मंत्री रविद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा छत्तीसगढ राज्य ग्रीन काउंसिल के उपाध्यक्ष है।
#छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन:
छत्तीसगढ में रोजगार के लिए नवगठित छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश पटेल हैं। इस मिशन के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपाध्यक्ष मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं CEO प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला हैं।
#मनरेगा योजना 2022 -2023:
वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए छत्तीसगढ़ में मनरेगा श्रमिकों की प्रतिदिन मजदूरी 204रु निर्धारित की गई हैं। छत्तीसगढ में मनरेगा श्रमिकों को 1अप्रैल 2022 से प्रतिदिन 204रु की मजदूरी मिलेगी।



0 टिप्पणियाँ