Recents in Beach

राजनीति विज्ञान के महत्त्वपूर्ण MCQ

      MCQ for CGPSC




1. ‘‘भारत एक गणतंत्र’’ इसका अर्थ है–

(A) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है। 
(B) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है।
(C) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है। 
(D) भारत राज्यों का संघ है।

Ans : (C)


2. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्त्तव्य दिए गए हैं?

(A) 10 
(B) 11
(C) 12 
(D) 9

Ans : (B)


3. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 संबंधित है–

(A) धर्म की स्वतंत्रता से 
(B) निजी स्वतंत्रता से
(C) आर्थिक समानता से 
(D) सामाजिक स्वतंत्रता से

Ans : (A)


4. भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) मंत्रिपरिषद् 
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति 
(D) भारत के नागरिक

Ans : (C)


5. राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है–

(A) अनुच्छेद 213 में 
(B) अनुच्छेद 123 में
(C) अनुच्छेद 313 में 
(D) अनुच्छेद 413 में

Ans : (A)


6. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय की स्थापना करता है?

(A) अनुच्छेद 141 
(B) अनुच्छेद 145
(C) अनुच्छेद 124 
(D) इनमें से कोई नहीं।

Ans : (C)

7. समवर्ती सूची के अंतर्गत विषयों पर किसे विधि बनाने का अधिकार है?

(A) संघ 
(B) राज्य
(C) संघ और राज्य दोनों को 
(D) राष्ट्रपति

Ans : (C)

8. भारत की केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है–


(A) राष्ट्रपति के प्रति 
(B) प्रधानमत्री के प्रति
(C) लोकसभा के प्रति 
(D) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति

Ans : (C)



9. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए क्या अर्हता आवश्यक है?

(A) उसका नाम संबंधित राज्य की मतदाता सूची में ही दर्ज हो।
(B) उसका नाम भारत में कहीं भी मतदाता सूची में दर्ज हो।
(C) वह न्यूनतम 30 वर्ष का हो।
(D) वह पढ़ा-लिखा हो।

Ans : (B)


10. साधारण विधेयक किस सदन में पहले प्रस्तुत किया जाता है?

(A) लोक सभा में 
(B) राज्य सभा में
(C) किसी भी सदन में 
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : (C)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ