Recents in Beach

Cgpsc के लिए राजनीति विज्ञान के महत्त्वपूर्ण MCQ

      CGPSC MCQ        



1. मानवाधिकारों का प्रथम सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था?

(A) वियना 
(B) तेहरान
(C) वाशिंगटन डी सी 
(D) बगदाद

Ans : (B)


2. निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का विस्तार नहीं है?

(A) गुजरात 
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) महाराष्ट्र 
(D) तेलंगान

Ans : (B)


3. निम्न में से किसमें सूचना के प्रदान किए जाने से छूट है?

(A) ऐसी सूचना जिसके प्रकटन से भारतीय संप्रभुता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(B) राज्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(C) रणनीति, वैज्ञानिक या आर्थिक हित में ना हो।
(D) उपरोक्त सभी।

Ans : (D)


4. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे संबंधित है?

(A) शरीर से 
(B) संपत्ति से
(C) शरीर व संपत्ति दोनों से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : (C)


5. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) उच्चतम न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश 
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश 
(D) प्रधानमंत्री

Ans : (A)

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980, के अंतर्गत हिरासत की अधिकतम अवधि क्या है?

(A) बारह महीने 
(B) छह महीने
(C) तीन महीने 
(D) तीस दिन

Ans : (A)


8. दहेज लेना एवं देना किस विधि के अंतर्गत अपराध है?

(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 
(B) घरेलू हिंसा अधिनियम।
(C) भारतीय दंड संहिता। 
(D) उपरोक्त् में से कोई नहीं।

Ans : (A)


9. महिला की लज्जा भंग करने संबंधी हमला दंडनीय है–

(A) भारतीय दंड संहिता में 
(B) दंड प्रक्रिया संहिता में
(C) भारतीय संविधान में 
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : (A)


6. साइबर अपराध में दंड का प्रावधान किस विधि के अंतर्गत दिया गया है?

(A) सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 
(B) सूचना का अधिकार अधिनियम
(C) भारतीय दंड संहिता 
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : (A

10. आत्म रक्षा का अधिकार है–

(A) अपने शरीर के प्रति अपराध से प्रतिरक्षा 
(B) दूसरे के शरीर की प्रतिरक्षा।
(C) चोरी, लूट आदि अपराध से प्रतिरक्षा 
(D) उपरोक्त सभी।

Ans : (D)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ