Recents in Beach

Chhattisgarh ADEO

 दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vyapam ADEO Previous Year के Solved Papers को हिन्दी में उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी |

CG ADEO OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |

परीक्षा के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |

पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |

कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |

इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |


सामान्य ज्ञान

01.निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा असम के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर मेघालय राज्य बनाने का प्रावधान किया गया ?

(A) अठारहवाँ संशोधन अधिनियम, 1966

(B) इक्कीसवाँ संशोधन अधिनियम, 1967

(C) बाइसवाँ संशोधन अधिनियम, 1969

(D) चौबीसौं संशोधन अधिनियम, 1971

2.निम्नलिखित में से किस केन्द्रशासित प्रदेश में प्रशासन के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त नहीं किए जाते हैं ?

(A) लक्षद्वीप

(B) पुदुचेरी

(C) दादरा एवं नगर हवेली

(D) चंडीगढ़ 

निम्नलिखित में से किस राज्य में विधायी उद्देश्य के लिए विधान परिषद् है?

(A) मध्य प्रदेश


(B) तमिलनाडु


(C) गुजरात


(D) कर्नाटक


निम्नलिखित आई.ए.एस. अधिकारियों में से कौन भारत सरकार का प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी होता है?

(A) केबिनेट सचिव


(B) मुख्य सचिव


(C) प्रमुख सचिव


(D) संसदीय सचिव


सामान्य परिस्थितियों में एक नगर निगम में प्रशासनिक अधिकार मुख्यतः किसके पास होता है?

(A) महापौर


(B) नगर आयुक्त


(C) (A) और (B) दोनों


(D) इनमें से कोई नहीं


मध्यप्रदेश की किस दिशा की ओर यह राज्य स्थित है –

(A) उत्तर-पूर्व


(B) दक्षिण पूर्व


(C) उत्तर-पश्चिम


(D) दक्षिण-पश्चिम


निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज इस राज्य में उपलब्ध नहीं है –

(A) कोयला


(B) लौह अयस्क


(C) बॉक्साइड


(D) मैगनीज


निम्नलिखत में से कौन-सा जलप्रपात इस राज्य में सबसे उंचा हैं –

(A) तीरथगढ़


(B) चित्रकोट


(C) रानीदाह


(D) अमृतधारा


निम्नलिखित में से कौन सा औद्योगिक विकास केन्द्र इस राज्य में सबसे अधिक विस्तृत है?

(A) उरला


(B) सिलतरा


(C) सिरगिट्टी


(D) बोरई


इस राज्य में स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविघालय इनमें से किनके नाम पर है?

(A) कुशाभाऊ ठाकरे


(B) हिदायतुल्ला


(C) डॉ सी.वी.रमन


(D) स्वामी विवेकानंद


निम्नलिखित में से कौन इस राज्य में प्रशासन का प्रमुख होता है?

(A) राज्यपाल


(B) विधानसभा अध्यक्ष


(C) मुख्य सचिव


(D) मुख्यमंत्री


निम्नलिखित में से कौनसा/से इस राज्य की संस्कृति का/के आधार है/हैं?

(A) जनजातीय जीवन-शैली


(B) कृषक परम्पराएं


(C) विभिन्न धर्मों का संगम


(D) उपर्युक्त सभी


प्राचीनकाल में इस राज्य में शासन करने वाले निम्नलिखित में से किस वंश के राजाओं ने ‘त्रिकलिंगाधिपति’ की उपाधि धारण की –

(A) नल वंश


(B) शरभपुरी वंश


(C) सोम वंश


(D) पांडु वंश


इस राज्य का मराठा “सूबेदार इनमें से कौन था, जिसके शासनकाल यूरोपीय यात्री कोलबुक आया था?

(A) केशव गोविंद


(B) बिकाजी गोपाल


(C) विठ्ठल दिनकर


(D) महिपत राव


इस राज्य में असहयोग आंदोलन के दौरान इनमें से ‘कर्मवीर पत्रिका के कौन से संपादक गिरफ्तार हुए?

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी 


(B) माखनलाल चतुर्वेदी


(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी


(D) मुकुटधर पाण्डेय


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान पर जिला कचहरी में आग लगाने का प्रयास किया गया?

(A) रायपुर


(B) बिलासपुर


(C) धमतरी


(D) दुर्ग


इस राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रसिद्ध पुरातात्त्विक एवं पर्यटन-स्थल सिरपुर स्थित है ?

(A) रायपुर


(B) बिलासपुर


(C) महासमुंद


(D) धमतरी


इस राज्य के किस स्थान पर प्रत्येक वर्ष संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसे ‘चकधर’ समारोह कहते हैं?

(A) रायगढ़


(C) सारंगढ़


(D) डोंगरगढ़


(B) खैरागढ़


इनमें से कौन इस राज्य की शीर्षस्थ महिला लोक गायिका है

(A) फिदाबाई मरकाम


(B) माण्डवी सिंह


(C) ममता चन्द्राकर


(D) आरती जैन


इस राज्य के जनजातीय लोगों द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य किया जाता है, जो कृषि परम्परा पर आधारित है?

(A) करमा


(B) कक्सार


C) सुआ

(D) राउत


भारतीय संविधान की अनुसूची की धारा 20 में इस राज्य की कितनी जनजातियां सूचीबद्ध हैं?

(A) 24


(B) 30


(C) 36


(D)42


मरिया, मुरिया एवं डोरला इस राज्य की निम्नलिखित में से किस जनजाति की उप-जनजातियां है ?

(A) बैगा


(B) कमार


(C) गोंड


(D) कॅवर


इनमें से किसने इस राज्य की जनजातियों की संस्था ‘घोटुल अध्ययन किया ?

(A) श्यामाचरण दुबै


(B) वेरियर एल्विन 


(C) फ्यूरर हेमनडॉर्फ


(D) हीरालाल शुक्ल


निम्नलिखित में से किस तिथि से भारत में वस्तु एवं सेवा कर प्रारंभ हो गया है?

(A) 1 अप्रैल 2017


(B) 1 जून 2017


(C) 1 जुलाई 2017


(D) 1 सितम्बर 2017


इनमें से भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन हैं?

(A) अचल कुमार ज्योति 


(B) नसीम जैदी


(C) vinod कुमार राय 


(D) उर्जित पटेल


जर्मनी के निम्नलिखित में से किस शहर में जुलाई 2017 में जी. 20 शिखर सम्मेलन हुआ ?

(A) बर्लिन


(B) म्यूनिख


(C) फ्रैंकफर्ट


(D) हैम्बर्ग


इनमें से कौन 2017 की विम्बलडन टेनिस महिला चैम्पियन है

(A) वीनस विलियम्स


(B) गार्बीन मुगुरूजा


(C) मेग्देलेना रिवारीकोवा 


(D) जोहाना कोट


निम्नलिखत में से कौन-सी उत्तर कोरिया की राजधानी है?

(A) सियोल


(B) प्योंगयांग


(C) लुआग प्रबांग


(D) नोम पेन्ह


भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पूर्व श्री रामनाथ कोविंद निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्यपाल थे?

(A) उत्तराखण्ड


(B) झारखण्ड


(C) त्रिपुरा


(D) बिहार


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 द्वारा निम्नलिखित में से किस स्वतंत्र संस्था के गठन का प्रावधान किया गया है?

(A) निर्वाचन आयोग


(B) लोक सेवा आयोग


(C) राज्य पुनर्गठन आयोग


(D) सूचना आयोग


आजीविका


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत

(A) केवल वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त किए कृषकों को पात्रता है। पात्रता है


(B) केवल वित्तीय संस्थाओं से ऋण नहीं प्राप्त किए कृषको की


(C) उपर्युक्त दोनों वर्गो के कृषक पात्र हैं


(D) उपर्युक्त दोनों वर्गो के कृषक अपात्र हैं।


स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना (एस.जा.एस.वाई) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) से किस

(A) एस.जी.एस.वाई. के अंतर्गत राज्यों को अधिक स्वायत्तता थी


(B) एस.जी.एस.वाई. के अंतर्गत राज्य परिप्रेक्ष्य कार्य-योजना जबकि एन.आर.एल.एम. में केन्द्र सरकार को अधिक स्वायत्तता है। तैयार की जाती थी जबकि एन.आर.एल.एम. में केवल केन्द्रीय योजना तैयार की जाती है।


(C) एन. आर. एल. एम. ने एस. जी. एस. वाई. के आबंटन आधारित ।


(D) एन.आर.एल.एम. ने एस.जी. एस. वाई के मांग आधारित


रणनीति के स्थान पर मॉग आधारित रणनीति को अपनाया है। 


रणनीति के स्थान पर आबंटन आधारित रणनीति को अपनाया है


एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत लक्षित परिवार की पहचान की जाती है।

(A) वर्तमान बी.पी.एल. सूची के आधार पर


(B) जनगणना के अंतर्गत अ.जा, अ.ज.जा, अ.पि.जा. सामान्य श्रेणी के लोगों के आधार पर


(C) जनगणना के अंतर्गत जाति एवं धर्म-आधारित श्रेणी के लोगों के आधार पर


(D) गरीब की भागीदारी पहचान (पी.आइ.पी.) तथा ग्राम सभा के अनुमोदन पर 


एन.आर.एल.एम. के तहत समूह-आधारित संस्थाओं (जैसे स्व-सहायता समूह) को क्या वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?

(A) परिकामी निधि


(B) जोखिम न्यूनीकरण कोष


(C) सामुदायिक निवेश सहायक कोष 


(D) उपर्युक्त सभी


निम्नलिखित में से कौन-सी एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत प्रमोचित एक विशेष योजना है?

(A) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर.के.वी.वाई.)


(B) जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई)


(C) महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (एम.के.एस.पी.)


(D) प्रधानमंत्री जनधन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई)


मंत्रालय जो ग्रामीण उद्योगों द्वारा आजीविका उपलब्ध कराता है, संबंधित है –

(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय से


(B) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय से


(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से


(D) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय से


राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एन.आर.ई.जी.ए) किस वर्ष लागू किया गया था?

(A) 2000


(B) 2005


(C) 2010


(D) 2015


निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण उद्योग के अंतर्गत नहीं आता है?

(A) नारियलजटा-आधारित उद्योग 


(B) पटसन-आधारित उद्योग


(C) मधुमक्खी-पालन


(D) कृषि


खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (के.बी.आइ.सी.) का गठन किस वर्ष में पारित संसद के एक अधिनियम के तहत किया गया था?

(A) 1956


(B) 1966


(C) 1976


(D) 1986


सामान्यतः स्व-सहायता समूह के सदस्यों की संख्या होती है

(A) 10-20


(B) 20-50


(C) 50-100


(D) 100-200


41.क्रियाशील स्व-सहायता समूहों का मूल्यांकन निम्नलिखित में से किस दस्तावेज से किया जाता है?


(A) बैठक पंजी


(B) स्व-सहायता समूह का कैश बुक/रोकड़ पंजी


(C) बैंक का पासबुक


(D) उपर्युक्त सभी


एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों सामुदायि निवेश निधि प्रदाय करने से पहले उन्हें निम्न में से क्या तैयार कर लेना चाहिए?

(A) फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन अर्थात् कृषक उत्पादकर्ता संगठन


(B) माइक्रोप्लान या माइक्रोक्रेडिट प्लान


(C) उपर्युक्त दोनों


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


स्व-सहायता समूहों के बैंक लिंकेज संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(A) स्व-सहायता समूहों को बैंक उनके बचत के लगभग 1 : 1 से 1:4 तक ऋण प्रदाय कर सकता है।


(B) बैंक स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर वसूली की अवधि 3 से 7 वर्षों हेतु तय कर सकता है।


(C) बैंक स्व-सहायता समूह का खाता कुछ इस प्रकार खोलता है जिससे कोई भी सदस्य राशि सीधे समूह के खाते से निकासी कर सकता है।


(D) बैंक स्व-सहायता समूह के लिए प्रत्येक सप्ताह या प्रत्येक माह की दर से ऋण वसूली निर्धारित कर सकता है।


स्व-सहायता समूहों को बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु कुछ मापदण्ड तय है। निम्न में से कौन-सा मापदण्ड गलत है?

(A) स्व-सहायता समूह कम-से-कम 3 साल से सक्रिय हो।


(B) स्व-सहायता समूह के पास बचत एवं क्रेडिट का दस्तावेजी प्रमाण होना चहिए। 


(C) स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का 


चयन लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए।


(D) स्व-सहायता समूह के सदस्यों की पृष्ठभूमि एवं हित एक समान होने चाहिए। 


सहकारी बैंक से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है।

(A) वाणिज्यिक बैंक संयुक्त स्टॉक बैंक है, जबकि सहकारी बैंक सहकारी संगठन है।


(B) बैंकिंग नियमन अधिनियम द्वारा शासित को किया र जाता है, जबकि सहकारी बैंक सहकारी सोसाइटी अधिनियम से शासित है। 


(C) सहकारी बैंक एकमात्र भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित है।


(D) वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं की पेशकश में सहकारी बैंकों का कम दायरा है।


सहकारी बैंकों को निम्न में से किस वर्ग विभाजित किया जा सकता है?

(A) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 


(B) निजी क्षेत्र के बैंक


(C) उपर्युक्त दोनों


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


छोटे ऋण प्राप्त करने हेतु कृषकों द्वारा किस बैंक को अधिक पसंद किया जाता है?

(A) सहकारी बैंक 


(B) वाणिज्यिक बैंक


(C) रिजर्व बैंक


(D) निजी बैंक


48.सहकारी बैंकिंग प्रणाली में खाताधारक या ऋण प्राप्त करने वाला व्यक्ति बैंक का –


(A) शेयरधारक होता है 


(B) हितधारक होता है


(C) कॉपीराइटधारक होता है 


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


ऑनलाइन वेब पोर्टल, जो कि कृषि मंडियों को जोड़ता है ताकि किसानों को विभिन्न मंडियों पर प्रचलित दरों के बारे में पता चल सके, है –

(A) BHIM


(B) BHUVAN


(C) e-NAM


(D) IRCTC


भारत में ग्रामीण बाजार सुदृढ़ करने की चुनौतियों के संबंध में निम्न में से कौन-सा सही है ?

(A) ग्रामीण बाजारों से एवं बाजारों तक परिवहन


(B) ग्रामीण क्षेत्रों में भंडारण व्यवस्था


(C) अप्रभावी वितरण चैनल


(D) उपर्युक्त सभी


निम्नलिखित मदों में से ग्रामीण बाजार में बड़ी उपभोक्ता संख्या किस मद में है?

(A) इलेक्ट्रॉनिक सामान


(B) भारी इलेक्ट्रिकल सामान


(C) जल्दी चलने वाली उपभोक्ता सामग्री (एफ.एम.सी.जी.)


(D) वाहन


52.निम्नलिखित सार्वजनिक/निजी कंपनियों में से किसने भारतीय ग्रामीण बाजार में अधिकतम प्रवेश किया है?


(A) आइ.टी.सी.लिमिटेड


(B) बी.एच.ई.एल.


(C) ओ.एन.जी.सी.


(D) एस.ई.सी.एल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ