Recents in Beach

Chattisgarh important GK

 1. मान्यता के अनुसार किसके नेतृत्व में गोंड बस्तर पहुंचे - लिंगा देव।


2. ‎नगरी सिहावा जंगल सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे - छोटेलाल श्रीवास्तव।


3. 1960 में देश की प्रथम छात्र हड़ताल का नेतृत्व किसने किया - ठाकुर प्यारेलाल।


4. किस ब्रिटिश अधिकारी ने रतनपुर के स्थान पर रायपुर को राजधानी बनाया - एगन्यू।


5. गांधी जी प्रथम बार छत्तीसगढ़ कब आए थे - 20 दिसंबर 1920 


6. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाला राजवंश कौन-सा है - कलचुरी वंश।


7. छत्तीसगढ़ शब्द का सरकारी दस्तावेज में उल्लेख कब हुआ - 1795 के बिलासपुर गजेटियर से।


8. 18-18 गढ़ों की सीमाओं का निर्धारण करने वाली नदी कौन सी है - शिवनाथ नदी।


9. किसने नांदगांव खुज्जी नई जमीदारियाँ बनाई थी - बिंबाजी भोसले।


10. सन् 1956 में गठित छत्तीसगढ़ महासभा के अध्यक्ष कौन थे - डॉ. खूबचंद बघेल।


1.महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बंधित थे?

(a) ब्रिटेन

(b) जर्मनी

(c) संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) ग्रीस

उत्तर - ग्रीस


2.जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण संभव है?

(a) प्रथम नियम

(b) द्वितीय नियम

(c) तृतीय नियम

(d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर - तृतीय नियम


3.कोई भी नाव डूब जाएगी यदि वह पानी हटाती है, अपने.

(a) आयतन के बराबर

(b) भार के बराबर

(c) पृष्ठ भाग के बराबर

(d) घनत्व के बराबर

उत्तर - आयतन के बराबर


4.20 किलोग्राम के वजन को जमीन के ऊपर 1 मीटर की उंचाई पर पकडे रखने के लिए किया गया कार्य है।

(a) 20 जूल

(b) 200 जूल

(c) 981 जूल

(d) शून्य जूल

उत्तर - शून्य जूल


5.डेसीबल किसे मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?

(a) खून में हीमोग्लोबीन

(b) वातावरण में ध्वनि

(c) वायु में कण

(d) इनमे से कोई नहीं

उत्तर - वायु में कण


6.घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है, मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) कम हो जायेगा

(b) बढ़ जायेगा

(c) उतना ही रहेगा

(d) कुछ नहीं कहा जा सकता

उत्तर - कम हो जायेगा


7.घडी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा है।

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) ऊष्मीय ऊर्जा

(d) रासायनिक ऊर्जा

उत्तर - स्थितिज ऊर्जा


8.वह कौन सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केंद्र की ओर खिचा चला जाता है?

(a) गुरुत्वाकर्षण

(b) द्रव्यमान

(c) संवेग

(d) आवेगी बल

उत्तर - गुरुत्वाकर्षण


9.कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते है?

(a) पृष्ठ तनाव के कारण

(b) श्यानता के कारण

(c) कपूर का यह गुण है

(d) जल के घनत्व के कारण

उत्तर - पृष्ठ तनाव के कारण


10.किसके कारण जब ब्रश को पानी में डुबोते है तो उसके बाल आपस में चिपक जाते है?

(a) श्यानत के कारण

(b) पृष्ठ तनाव के कारण

(c) संसंजन के कारण

(d) प्रत्यास्थता के कारण

उत्तर - पृष्ठ तनाव के कारण


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ