सामान्य ज्ञान -
01. भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में साक्षरता का प्रतिशत सबसे कम है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर
उत्तर- (A) बिहार
02. विश्वेश्वरैया लौह इस्पात कारखाना स्थित है ?
(A) बेलारी में
(C) सलेम में
(B) भद्रावती में
(D) विशाखपट्नम में
उत्तर-(B) भद्रावती में
03. निम्नलिखित में से कौन-सा आणविक ऊर्जा बोड का स्टेशन नहीं है ?
(A) रावतभाटा
(B) कलपक्कम
(C) जादुगुडा
(D) नरोर
उत्तर-(C) जादुगुडा
04. किस विधेयक या प्रस्ताव को 2/3 बहुमत से विधानसभा द्वारा पारित होना चाहिए ?
1. विधान परिषद् के उत्सादन के लिए प्रस्ताव
2. विधान परिषद् के सृजन के लिए प्रस्ताव
3. संविधानिक संशोधन विधेयक
4. शासकीय विधेयक
(A) (i)
(B) (i) (ii)
(C) (i) (ii) (iii)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)
उत्तर-(B) (i) (ii)
05. यदि एक विधेयक विधानसभा द्वारा पारित होने पर विधान परिषद् भेजा जाए और इस बीच विधान सभा विघटित हो जाए, तब क्या होगा?
(A) विधेयक पर विधान परिषद् द्वारा विचार किया जाएगा
(B) विधेयक व्यपगत हो जाएगा
(C) विधान परिषदृ विधेयक को पारित कर सकती है।
(D) विधेयक राज्यपाल को संदर्भित किया जाएगा ।
उत्तर-(B) विधेयक व्यपगत हो जाएगा
06. निम्नलिखित में से कौन-सा/से सही है/है ?.
1. राष्ट्रपति संसद् का सत्र आहूत करता है।
2. राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है।
3. राष्ट्रपति सदन का सत्रावसान कर सकता है।
4. राष्ट्रपति सदन को स्थगित कर सकता है।
(A) (i)
(B) (i) (ii)
(C) (i) (ii) (iii)
(D) (i) (ii) (iii) (iv) .
उत्तर-(C) (i) (ii) (iii)
07. अनुच्छेद 12 में, निम्नलिखित में से कौन-से राज्य की परिभाषा में शामिल किए गए हैं ?
1. भारत सरकार
2. संसद्
3. सर्वोच्च न्यायालय
4. राज्य सरकार
5. राज्य विधानमण्डल
6. उच्च न्यायालय
(A) (i) (iii) (v) (vi)
(C) (ii) (iv) (v) (vi)
(B) (ii) (iii) (iv) (vi)
(D) (i) (ii) (iv) (v)
उत्तर-(D) (i) (ii) (iv) (v)
08. संविधान के अनुच्छेद 300(1) में निम्नलिखित में से क्या प्रावधानित है ?
(A) व्यक्ति को सम्पत्ति का अधिकार होगा
(B) व्यक्ति का व्यवसाय का अधिकार होगा
(C) व्यक्ति को सम्पति के अर्जन का अधिकार होगा
(D) किसी व्यक्ति को विधि के प्राधिकार से सुरक्षित उसकी सम्पत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा
उत्तर-(D) किसी व्यक्ति को विधि के प्राधिकार से सुरक्षित उसकी सम्पत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा
09. निम्नलिखित में से कौन-सी शक्ति राज्यपाल को नहीं दी गई है ?
(A) मन्त्रिपरिषद् को किसी सलाह पर पुनर्विचार के लिए कहना
(B) राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित किसी विधेयक पर आपत्ति व्यक्त करना
(C) किसी विधेयक को राष्ट्रपति की सहमति के लिए संदर्भित करना
(D) मंत्रिपरिषद् को भंग करना
उत्तर-(A) मन्त्रिपरिषद् को किसी सलाह पर पुनर्विचार के लिए कहना
10. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(A) विद्युत् का सर्वोत्तम चालक चाँदी
(B) सर्वाधिक पायी जाने वाली धातु : लौह
(C) सर्वाधिक आघातवर्ध्य धातु सोना
(D) सबसे हल्की धातु : लीथियम
उत्तर-(B) लोसर्वाधिक पायी जाने वाली धातु : लौह
11. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 सूची-2
a. वाष्पन(Evaporation) 1. द्रव → गैस
b ऊर्ध्वपातन (Sublimation) 2. गैस → द्रव
c.हिमन (Freezing) 3. ठोस → गैस
d.गलन (Melting) 4. ठोस → द्रव
e. संघनन (Condensation) 5. द्रव → ठोस
कूट: (A) a b c d e
1 3 5 4 2
(B) a b c d e
5 3 2 1 4
(C) a b c d e
1 3 5 2 4
(D) abc de
5 4 1 2 3
उत्तर-(A) a b c d e
1 3 5 4 2
12. निम्नलिखित वैद्युत् चुम्बकीय विकिरणों को ऊर्जा के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए
1. अवरक्त (Infrared)
2. पराबैंगनी (Ultraviolet)
3. रेडियों तरंग (Radio wave)
4.;सूक्ष्म तरंग (माइक्रोवेव) (Microwave)
(A) (i) > (ii)>(iii) > (iv)
(B) (ii) > (i)> (iv) > (iii)
(C) (iv) > (iii) > (ii) > (i)
(D) (iii) >(iv) >(i) > (ii)
उत्तर-(B) (ii) > (i)> (iv) > (iii)
13. मानव किडनी पथरी में उपस्थित मुख्य रासायनिक यौगिक होता है-
(A) यूरिया
(B) कैल्सियम कार्बोनेट
(C) कैल्सियम ऑक्सैलेट
(D) कैल्सियम सल्फेट
उत्तर- (C) कैल्सियम ऑक्सैलेट
14. निम्नलिखित में से कौन सा एक सामान्य रूप से प्रयुक्त प्रदीप ट्यूब लाइट पर मुद्रित रहता है ?
(A) 220 K
(B) 273 K
(C) 6500 K
(D) 9000 K
उत्तर-(C) 6500 K
15. निम्नलिखित में से किन उपनिषदों में पुनर्जन्म के सिद्धांत प्रतिपादन किया गया है ?
(A) बृहदारण्यक और छांदोग्य
(B) ईश और केन
(C) मुंड और मांडूक्य
(D) ऐतरेय और तैत्तिरीय
उत्तर- (A) बृहदारण्यक और छांदोग्य
16. सूची-1 (भक्ति संत) को सूची-2 (दर्शन) से सुमेलितकी कीजिएवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 सूची-2
a. रामानुजाचार्य 1. द्वैतवाद
b. माध्वाचार्य 2. विशिष्ट द्वैतवाद
c. निम्बार्काचार्य 3. द्वैताद्वैतवाद
d. वल्लभाचार्य 4. शुद्धद्वैतवाद
कूटः (A) a b c d
1 3 4 2
(B) a b c d
2 1 3 4
(C) a b c d
3 4 1 2
(D) a b c d
4 2 3 1
उत्तर-(B) a b c d
2 1 3 4
17. प्राचीनकाल में निम्नलिखित में से किस कला शैली में यक्षिणियों योगिनियों और अप्सराओं की नारी मूर्तियों कोउ उकेरागया था ?
(A) गांधार शैली
(B) अमरावती शैली
(C) मथुरा शैली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(C) मथुरा शैली
18. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह के शासनकाल में भारतीय चित्रकला में यूरोपीय प्रभाव परिलक्षित हुआ ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
उत्तर-(C) जहाँगीर
19. कल्हण की राजतरंगिणी के अतिरिक्त, निम्नलिखित में से किस लेखक ने एक अन्य राजतरंगिणी की रचना की ?
(A) क्षेमचन्द्र
(B) राजशेखर
(C) बिल्हण
(D) जोनराज
उत्तर-(D) जोनराज
20. जालंधर के बयाजिद अंसारी ने सूफीवाद के निम्नलिखित में से किस पंथ की स्थापना की ?
(A) नक्शबंदी
(B) सुहरावर्दी
(C) शत्तारी
(D) रौशनिया
उत्तर-(D) रौशनिया
21. निम्नलिखित में से हबल क्या है ?
(A) उपग्रह
(B) दूरबीन
(C) मिसाइल
(D) रॉकेट-
उतर(B) दूरबीन



0 टिप्पणियाँ